Stock Broker Kya Hai | स्टॉक मार्केट में ब्रोकर के प्रकार तथा ब्रोकर के काम

Stock Broker Kya Hai – अगर आप स्टॉक मार्केट या शेयर मार्केट के बारे में थोड़ी बहुत भी जानकारी रखते हैं तो आपको स्टॉक ब्रोकर के बारे में सुनने को जरूर मिला होगा क्योंकि जब भी हम स्टॉक मार्केट के अंदर इन्वेस्ट करने की सोचते हैं तो हमें स्टॉक ब्रोकर का नाम सबसे पहले सुनने को मिलता है, और जब यह नाम आपके सामने आता है तो आपको इसके बारे में जानने की इच्छा बढ़ती ही जाती है.

आज के इस आर्टिकल में हम स्टॉक ब्रोकर के बारे में पूरी जानकारी हासिल करेंगे हम जानेंगे कि स्टॉक ब्रोकर क्या है और ब्रोकरेज क्या होता है. इसके अलावा इस आर्टिकल में हम स्टॉक ब्रोकर के बारे में ए टू जेड जानकारी हासिल करेंगे ताकि आपको स्टॉक ब्रोकर की जानकारी अच्छे से मिल सके और आने वाले समय में यह जानकारी आपके काम आए तो चलिए दोस्तों बढ़ते हैं आज के हमारे इस आर्टिकल की तरफ से आपका ज्यादा समय न लेते हुए.

स्टॉक ब्रोकर क्या है?

जो व्यक्ति स्टॉक मार्केट की जानकारी रखता है उसे शायद यह मालूम होगा कि हम स्टॉक मार्केट में सीधे शेयर नहीं खरीद सकते शेयर खरीदने के लिए हमें किसी बिचौलिए की जरूरत होती है और जिस बिचौलिए द्वारा शेयर खरीदे और बेचे जाते हैं उस बिचौलिए को ही स्टॉक ब्रोकर के नाम से जाना जाता है.

अब आप सोच रहे होंगे कि स्टॉक ब्रोकर तो कोई बहुत बड़ी संस्था होगी लेकिन यह आपकी गलतफहमी है, स्टॉक ब्रेकर कोई संस्था भी हो सकती है या फिर कोई एक पर्टिकुलर व्यक्ति भी स्टॉक ब्रोकर बन सकता है. स्टॉक ब्रोकर हमारे द्वारा ऑर्डर किए गए शेयर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE), या नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) तक पहुंचता है और यह इस काम के लिए हमसे फीस भी चार्ज करता है.

अप शेयर मार्केट में जो भी शेयर खरीदते या बेचते हैं वह आपके Behalf पर स्टॉक ब्रोकर ही करता है.

ब्रोकरेज क्या है?

आपने जिस प्रकार देखा कि स्टॉक ब्रोकर शेयर खरीदने और बेचने में हमारी मदद करता है तो मार्केट में जो शेयर खरीदे और बेचे जाते हैं उन पर जो फीस लिया जाता है उसे ही ब्रोकरेज कहा जाता है. स्टॉक मार्केट में सभी स्टॉक ब्रोकर का ब्रोकरेज अलग-अलग होता है लेकिन लगभग स्टॉक ब्रोकर एक शेयर ट्रेडिंग का ₹20 ब्रोकरेज चार्ज करते हैं.

स्टॉक ब्रोकर कैसे काम करते हैं?

तो चलिए अब हम स्टॉक ब्रोकर के काम करने का तरीका जानते हैं, स्टॉक ब्रोकर सबसे पहले निवेशकों का डिमैट अकाउंट ओपन करवाते हैं.

डिमैट अकाउंट ओपन करवाने के बाद निवेशक शेयर मार्केट में देखते हैं कि कौन सा शेयर अच्छा है और फिर उस शेयर के लिए ऑर्डर लगाते हैं कि जैसे कौन सा शेयर खरीदना है, कितने शेयर खरीदने हैं इन सभी की जानकारी निवेशक स्टॉक ब्रोकर को देते हैं.

जब स्टॉक ब्रोकर को हमारी यह जानकारी मिलती है तो वह हमारी इस जानकारी को शेयर मार्केट में पहुंचाता है शेयर मार्केट में पहुंचाने के बाद जब हमारे द्वारा लगाए गए आर्डर मैच हो जाता है तो वह शेयर हमारे अकाउंट में आ जाते हैं, और उस शेयर के रुपए हमारे अकाउंट से कट जाते हैं इस प्रकार से स्टॉक ब्रोकर शेयर को खरीदने और बेचने में काम करते हैं.

स्टॉक ब्रोकर फीस लेता है या नहीं? 

जी हां दोस्तों स्टॉक ब्रोकर सौदा कराने के लिए आपसे फीस लेता है, और यह उसकी दलाली की फीस होती है स्टॉक मार्केट में जितने भी स्टॉक ब्रोकर होते हैं वे सभी अपनी फीस लेते हैं. और उन सभी की फीस अलग-अलग होती है यह उन पर डिपेंड करता है कि वह आपसे कितनी फीस चार्ज करते हैं.

स्टॉक ब्रोकर के प्रकार

हमारे भारत में स्टॉक ब्रोकर के दो प्रकार होते हैं तो चलिए हम इन दोनों स्टॉक ब्रोकर के प्रकारों को जानते हैं –

1. फुल सर्विस स्टॉक ब्रोकर

फुल सर्विस स्टॉक ब्रोकर एक प्रकार से अच्छे स्टॉक ब्रोकर माने जाते हैं क्योंकि जब भी आप शेयर खरीदते हैं तो यह आपको उसके बारे में बहुत सी जानकारी प्रदान करते हैं, और आपको शेयर मार्केट के बारे मेंअन्य जानकारियां भी वे प्रदान करते रहते हैं. और फुल सर्विस स्टॉक ब्रोकर फीस अन्य स्टॉक ब्रोकर से ज्यादा होती है, और इसका यही कारण है कि यह आपको स्टॉक मार्केट के बारे में हर एक जानकारी प्रदान करते रहते हैं जिससे कि आपको नुकसान होने के चांस कम रहते हैं.

2. डिस्काउंट स्टॉक ब्रोकर

डिस्काउंट स्टॉक ब्रोकर की फीस फुल सर्विस स्टॉक ब्रोकर की फीस से कम होती है, और फीस कम होने का कारण यह है कि डिस्काउंट स्टॉक ब्रोकर आपको एडवाइज नहीं देते जैसा कि हमने फुल सर्विस स्टॉक ब्रोकर के अंदर देखा कि यह आपको स्टॉक मार्केट में शेयर खरीदते वक्त उसके बारे में जानकारी देते रहते हैं लेकिन डिस्काउंट स्टॉक ब्रोकर स्टॉक मार्केट में आपको किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं देते. यह सिर्फ आपको शेयर खरीदने और बेचने में मदद करते हैं, इस कारण से डिस्काउंट स्टॉक ब्रोकर की फीस भी कम होती है.

अच्छे स्टॉक ब्रोकर का चुनाव कैसे करें?

अगर आप स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने की सोच रही हैं और आपको स्टॉक ब्रोकर चुनने में दिक्कत आ रही है तो मैं आपको बताता हूं कि आप किस प्रकार से स्टॉक ब्रोकर को चुन सकते हैं.

कई बार ऐसे व्यक्ति होते हैं जो कि बिल्कुल शुरुआती तरीके से स्टॉक मार्केट में निवेश करने की सोचते हैं उन्हें स्टॉक मार्केट और शेयर मार्केट की कोई भी जानकारी नहीं होती कि शेयर क्या है, शेयर मार्केट क्या होता है, शेयर कैसे खरीदें कैसे बेचते हैं, तो इन सब की अगर किसी व्यक्ति को जानकारी नहीं है तो आप फुल सर्विस स्टॉक ब्रोकर को चुने क्योंकि वह आपको इन सभी के बारे में जानकारी प्रदान करता है ताकि आपको शेयर मार्केट में नुकसान ना हो.

अगर आप ने पहले कभी शेयर मार्केट या स्टॉक मार्केट के बारे में सुना है और थोड़ी बहुत आपको इसके बारे में जानकारी है, तो आप डिस्काउंट स्टॉक ब्रोकर को चुनिए क्योंकि इस को चुनने से आपको पैसे भी कम देने पड़ेंगे और आपको शेयर खरीदने में यह मदद करेंगे लेकिन आप को शेयर के बारे में जानकारी नहीं देंगे.

स्टॉक ब्रोकर क्या काम करता है?

अगर हम स्टॉक ब्रोकर के मुख्य काम के बारे में बात करें तो स्टॉक ब्रोकर का मुख्य काम होता है कि वह शेयर को खरीदने और बेचने का काम करता है, लेकिन साथ में अगर आप स्टॉक ब्रोकर का चुनाव करते हैं तो वह आपको आपके डिमैट अकाउंट खुलवाने में भी सहायता करता है. और कुछ स्टॉक ब्रोकर ऐसे हैं जो आपको ट्रेडिंग करने में भी सहायता करेंगे और कुछ ब्रोकर ऐसे हैं जो सिर्फ आपको शेयर खरीदने की सुविधा देंगे आपको स्टॉक मार्केट की जानकारी नहीं देंगे.

यह भी पढ़ें –

Conclusion: Stock Broker Kya Hai

इस आर्टिकल के अंदर हमने स्टॉक ब्रोकर के बारे में जानकारी हासिल की है, हमने आपको Stock Broker Kya Hai की हर एक जानकारी अच्छे से और स्टेप बाय स्टेप देने की कोशिश की है, अगर आपको हमारा यह आज का आर्टिकल अच्छा लगा है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि यह जानकारी उन तक भी पहुंचेगी है.

अगर आपको आर्टिकल में किसी भी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपका जल्दी से जल्दी रिप्लाई करने की कोशिश करेंगे।