Share bazar me nifty kya hai शेयर बाजार में निफ्टी क्या है (NIFTY), और निफ्टी में निवेश कैसे करें

दोस्तों जब भी हम शेयर बाजार के बारे में बातें करते हैं या फिर शेयर बाजार की ख़बरें सुनते हैं तो सेंसेक्स और Nifty के बारे में हमें सबसे ज्यादा सुनने को मिलता है. Sensex के बारे में हम आपको अपने पिछले एक आर्टिकल में बता चुके हैं. आज के इस लेख में हम जानेंगें निफ्टी क्या है और Nifty की गणना कैसे की जाती है. तो चलिए बिना समय गंवाए बढ़ते हैं अपने लेख की तरफ.

निफ्टी क्या है (What is Nifty in Hindi)?

निफ्टी दो शब्दों का मिश्रण है जिसका मतलब होता है National Stock Exchange (NSE) और Fifty.

निफ्टी NSE का एक लोकप्रिय Benchmark Index (संवेदी सूचकांक) है जिसे कि NSE ने 1992 में स्थापित किया था. निफ्टी में NSE के टॉप प्रदर्शन करने वाले 50 कंपनियां शामिल होती हैं, इनके प्रदर्शन के आधार पर ही निफ्टी में उतार – चढ़ाव होता है. यह कंपनियां 12 अलग – अलग सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनियां होती है.

निफ्टी को Nifty50 या CNX Nifty के नाम से भी जाना जाता है. निफ्टी को NSE Indices Ltd के द्वारा मैनेज किया जाता है. इसका ऑफिस Bandra Kurla Complex, Mumbai में स्थित है.

कुल मिलाकर कहें तो Nifty भारत के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज में से एक NSE का इंडेक्स है. आपकी जानकारी के लिए बता दें स्टॉक इंडेक्स शेयर बाजार में होने वाले परिवर्तनों का एक माप है जो शेयर के प्राइस Movement और मार्केट के Performance को मापता है.

निफ्टी की गणना कैसे की जाती है?

निफ्टी की गणना भी सेंसेक्स की तरह ही Free Float Market Capitalization विधि से ही की जाती है. निफ्टी के लिए Base Year 3 नवंबर, 1995, शेयरों के लिए Base Price 1000 रूपये और Base capital 2.6 ट्रिलियन रूपये रखी जाती है.

Free Float Market Capitalization विधि में सबसे पहले निफ्टी में शामिल सभी 50 कंपनियों का Market Capitalization निकाला जाता है. इसके लिए कंपनी के कुल शेयर को एक शेयर की कीमत से गुणा किया जाता है.

एक कंपनी के अनेक प्रकार के निवेशक होते हैं जिसमें से कुछ कंपनी के प्रमोटर भी होते हैं जिनके शेयर मार्केट में ख़रीदे और बेचे नहीं जाते हैं. कंपनी की Market Capitalization निकालने के बाद अब कंपनी का Free Float Market Capitalization निकाला जाता है.

Free Float Market Capitalization में उन शेयरों को हटा दिया जाता है जो प्रमोटर या सरकार के पास होते हैं. अंत में निफ्टी की गणना के लिए निफ्टी में शामिल सभी 50 कंपनी के Free Float Market Capitalization को जोड़ दिया जाता है, और उसे 1995 के Base Market Capitalization से Divide करके Base Index Value 1000 से गुणा कर दिया जाता है. इस प्रकार से निफ्टी को Calculate किया आजाता है.

निफ्टी = (Total Free Float Capitalization/ Market Cap In 1995)*Index Value.

निफ्टी में लिस्ट होने के लिए पात्रता?

Nifty इंडेक्स में लिस्ट होने के लिए कंपनियों के लिए पात्रता मापदंड निम्नलिखित हैं –

  • कंपनी को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में पंजीकृत होना चाहिए.
  • कंपनी भारतीय होनी चाहिए.
  • कंपनी के स्टॉक में अत्यधिक लिक्विडिटी होनी चाहिए.
  • पिछले 6 महीनों में कंपनी की trading frequency 100 प्रतिशत होनी चाहिए.
  • कम्पनी के पास औसत free-floating market capitalization होना चाहिए और यह इंडेक्स की सबसे छोटी कंपनी के 1.5 गुना अधिक होना चाहिए.

निफ्टी में निवेश कैसे करें?

यदि आप Nifty में निवेश करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको किसी स्टॉक ब्रोकर या बैंक से एक Demat अकाउंट खुलवाना पड़ेगा. आप Upstox से 0 रूपये में डीमैट अकाउंट खुलवा सकते हैं. आप जिस भी ब्रोकर से डीमैट अकाउंट खुलवाएंगें वह आपको एक प्लेटफ़ॉर्म प्रदान करते हैं जिसकी मदद से आप निफ्टी में निवेश कर सकते हैं.

निफ्टी और सेंसेक्स में अंतर?

Nifty और Sensex के बीच अंतर निम्नलिखित हैं –

  • Nifty नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स है तथा सेंसेक्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स है.
  • Nifty में NSE की शीर्ष 50 कंपनियां शामिल हैं, जबकि सेंसेक्स में BSE की शीर्ष 30 कंपनियां शामिल हैं.
  • Nifty की स्थापना 1992 में हुई थी और BSE की स्थापना 1986 में हुई थी.
  • निफ्टी का Base समय अवधि 3 नवम्बर 1995 है तथा सेंसेक्स का Base समय अवधि 1978 – 79 है.
  • निफ्टी की Base Value 1000 तथा Sensex की Base Value 100 है.

Nifty में कौन – कौन सी कंपनियां लिस्ट हैं?

निफ्टी में 12 अलग – अलग सेक्टर की 50 कंपनियां लिस्ट रहती हैं, जिनके नाम हमने आपको नीचे बतायें हैं –

  1. Adani Port and Special Economic Zone
  2. Asian Paints Ltd.
  3. AXIS Bank Ltd.
  4. Bajaj Auto Ltd.
  5. Bajaj Finance Ltd.
  6. Bajaj Finserv Ltd.
  7. Bharat Petroleum Corp. Ltd.
  8. Bharti Airtel Ltd.
  9. Britannia Industries Ltd.
  10. Cipla Ltd.
  11. Coal India Ltd.
  12. Divi’s Laboratories Ltd.
  13. Dr. Reddy’s Laboratories Ltd.
  14. Eicher Motors Ltd.
  15. Grasim Industries Ltd.
  16. HCL Technologies Ltd.
  17. HDFC Bank Ltd.
  18. HDFC Life Insurance Co. Ltd.
  19. Hero MotoCorp Ltd.
  20. Hindalco Industries Ltd.
  21. Hindustan Unilever Ltd.
  22. Housing Development Finance Corporation Ltd.
  23. ICICI Bank Ltd.
  24. Indian Oil Corporation Ltd.
  25. IndusInd Bank Ltd.
  26. Infosys Ltd.
  27. ITC Ltd.
  28. JSW Steel Ltd.
  29. Kotak Mahindra Bank Ltd.
  30. Larsen & Toubro Ltd.
  31. Mahindra & Mahindra Ltd.
  32. Maruti Suzuki India Ltd.
  33. Nestle India Ltd.
  34. NTPC Ltd. Energy –
  35. Oil & Natural Gas Corporation Ltd.
  36. Power Grid Corporation of India Ltd.
  37. Reliance Industries Ltd.
  38. SBI Life Insurance Co.
  39. Shree Cement Ltd.
  40. State Bank of India
  41. Sun Pharmaceutical Industries Ltd.
  42. Tata Consultancy Services Ltd.
  43. Tata Consumer products Ltd.
  44. Tata Motors Ltd.
  45. Tata Steel Ltd.
  46. Tech Mahindra Ltd.
  47. Titan Company Ltd.
  48. UltraTech Cement Ltd.
  49. UPL Ltd.
  50. Wipro Ltd.

FAQ: Nifty in Hindi

Q – निफ्टी क्या है?

निफ्टी NSE का एक Benchmark index (संवेदी सूचकांक) है, जिसमें NSE की शीर्ष 50 कंपनियां लिस्ट होती है.

Q – निफ्टी को मैनेज कौन करता है?

निफ्टी को NSE Indices Ltd के द्वारा मैनेज किया जाता है.

Q – Nifty का फुल फॉर्म क्या है?

Nifty का फुल फॉर्म National Stock Exchange Fifty है.

यह लेख भी पढ़ें –

निष्कर्ष: निफ्टी क्या है हिंदी में

आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको निफ्टी क्या है, निफ्टी की गणना कैसे की जाती है और निफ्टी में निवेश कैसे करें के बारे में पूरी जानकारी दी है, और इसके साथ ही हमें इस आर्टिकल में आपको निफ्टी में लिस्टेड 50 कंपनियों के नाम भी बताये हैं. हमें पूरी उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढने के बाद आप निफ्टी को अच्छे से समझ गए होंगें.

यदि अभी भी आपके मन में इस लेख से जुड़े कोई प्रश्न हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं. और अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.