क्या आप जानते हैं Sensex Kya Hai, Sensex की गणना कैसे की जाती है और Sensex घटता – बढ़ता कैसे हैं यदि नहीं तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको Sensex के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं.
जब आप न्यूज़ चैनलों पर शेयर मार्केट से जुडी ख़बरें सुनते होंगे तो Sensex के बारे में आपने जरुर सुना होगा. न्यूज़ चैनल में आप अक्सर सुनते होंगे कि आज सेंसेक्स इतना उछला, आज सेंसेक्स में इतनी गिरावट आई, तब कहीं न कहीं आपके मन में ख्याल आता होगा कि आखिर ये सेंसेक्स क्या होता है? आज का यह लेख पूरा पढने के बाद आप सेंसेक्स को अच्छी प्रकार से समझने वाले हैं.
तो चलिए आपका ज्यादा समय न लेते हुए शुरू करते हैं इस लेख को और विस्तार से जानते हैं Sensex क्या होता है.
सेंसेक्स क्या है (What is Sensex in Hindi)
सेंसेक्स का फुल फॉर्म (Stock Exchange Sensitive Index) है. सेंसेक्स भारत का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज इंडेक्स है. यह BSE (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) पर आधारित इंडेक्स है. इसकी शुरुवात वर्ष 1986 में हुई थी.
BSE में रजिस्टर टॉप 30 कंपनियों के समावेश से मिलकर सेंसेक्स का निर्माण किया गया, इसलिए इसे BSE30 या Sensex 30 के नाम से भी जाना जाता है. सेंसेक्स के बढ़ने घटने से यह पता चलता है कि देश की बड़ी कंपनियों के शेयर किस प्रकार का प्रदर्शन कर रहे है. वर्तनाम समय में सेंसेक्स की वैल्यू 54481 रुपये है.
Wikipedia के अनुसार Sensex भारत के सबसे पुराने स्टॉक एक्सचेंज Bombay Stock Exchange (BSE) का बेंचमार्क इंडेक्स या संवेदी सूचकांक है. BSE ने सेंसेक्स की शुरुवात 1986 में की थी. Sensex दो शब्दों sensitive और index से मिलकर बना है. Sensex में BSE में रजिस्टर सर्वश्रेष्ठ 30 कंपनियों को शामिल किया जाता है.
सेंसेक्स की गणना कैसे की जाती है?
Sensex की की गणना Free Float Market capitalization methodology के द्वारा की जाती है. जिसमें कि सबसे पहले सेंसेक्स में लिस्टेड 30 कंपनियों का मार्केट पूंजीकरण (Market capitalization) निकाला जाता है. और फिर कंपनी के द्वारा issue किये गए कुल शेयरों की संख्या को एक शेयर की कीमत से गुणा किया जाता है.
इसके बाद कंपनी के Free Float फैक्टर की गणना की जाती है. जिसमें कंपनी द्वारा जारी किये गए उन शेयरों को हटा दिया जाता है जो सरकार और कंपनी के प्रमोटर के पास हैं. इसमें केवल उन्हीं शेयर को add किया जाता है जो मार्केट में ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हैं.
अब सभी कंपनियों के फ्री फ्लोट फैक्टर को कंपनी के Market capitalization से गुणा कर दिया जाता है, जिससे कंपनी के Free Float market capitalization की गणना होती है. इस प्रकार सेंसेक्स में सभी 30 कंपनियों के Free Float market capitalization को जोड़ दिया जाता है और उसे एक Base Value से भाग देकर Base Index से गुणा कर दिया जाता है. इस प्रकार से सेंसेक्स की गणना की जाती है.
- Sensex = (Total Free Float market capitalization / Base Value) * Base Index
सेंसेक्स घटता – बढ़ता कैसे है?
Sensex में सूचीबद्ध शीर्ष 30 कंपनियों के मार्केट में शेयर प्राइस बढ़ने और घटने पर सेंसेक्स बढ़ता और घटता है.
अगर Sensex में लिस्टेड 30 कंपनियों के शेयर के प्राइस मार्केट में बढ़ रहे हैं तो इसका मतलब होता है कि Sensex बढ़ रहा है. जब Sensex बढ़ता है तो BSE के निवेशकों को भी फायदा होता है.
जब Sensex में सूचीबद्ध शीर्ष 30 कंपनियों के शेयर प्राइस मार्केट में घट रहे हैं तो इसका मतलब होता है कि Sensex घट रहा है. अगर Sensex घटता है तो BSE के निवेशकों को नुकसान होता है.
सेंसेक्स में कौन – कौन सी कंपनियां लिस्ट हैं?
सेंसेक्स में पहली बार 1986 में मार्केट कैपिटल के आधार पर 30 सबसे बड़ी कंपनियों को शामिल किया गया था. आज के समय में Sensex में लिस्टेड कुछ कंपनियां निम्नलिखित हैं.
- Infosys Limited
- Reliance Industries Ltd.
- Tata Consultancy Services Ltd.
- HCL Technologies ltd.
- Larsen & Toubro Ltd.
- Bajaj Auto Ltd.
- Bajaj Finance Ltd.
- Bajaj Finserv Ltd.
- Oil & Natural Gas Corporation Ltd.
- Tata Steel Ltd.
- Tech Mahindra Ltd.
- Mahindra & Mahindra Ltd.
- Asian Paints
- Axis Bank Ltd.
- State Bank Of India
- ICICI Bank Ltd.
- HDFC Bank Ltd.
- Indusind Bank Ltd.
- Kotak Mahindra Bank Ltd.
- Hindustan Unilever Ltd. इत्यादि.
सेंसेक्स से सम्बंधित सामान्य प्रशन
Q – शेयर बाजार में सेंसेक्स क्या होता है?
सेंसेक्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का बेंचमार्क इंडेक्स है.
Q – सेंसेक्स में कितनी कंपनियां लिस्टेड हैं?
सेंसेक्स में BSE की शीर्ष 30 कंपनियां लिस्टेड रहती हैं.
Q – सेंसेक्स की स्थापना कब हुई?
सेंसेक्स की स्थापना साल 1986 में हुई थी.
Q – सेंसेक्स से क्या पता चलता है?
सेंसेक्स से यह पता चलता है कि BSE में लिस्टेड कंपनियां मार्केट में कैसा प्रदर्शन कर रही हैं.
यह लेख भी पढ़ें
Conclusion: Sensex Kya Hai हिंदी में
इस लेख में माध्यम से हमने आपको Sensex Kya Hai, सेंसेक्स की गणना कैसे की जाती है के बारे में पूरी जानकारी दी है. इस लेख को पढने के बाद भी अगर आपके मन में सेंसेक्स से जुड़े सवाल हैं तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, और अगर आपको यह लेख पसंद आया तो हमारे इस लेख को सोशल मीडिया पर भी शेयर करें और लोगों तक सही इनफार्मेशन पहुंचाएं.